प्रधानमंत्री ने व्रोकलॉ में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में पदक जीतने पर भारतीय दल को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने व्रोकलॉ में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण सहित 15 पदक जीतने पर भारतीय दल को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:

‘व्रोकलॉ में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 8 स्वर्ण सहित 15 पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह सफलता तमाम युवाओं को तीरंदाजी को आगे बढ़ाने और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे।’

यह भी पढ़ें :   कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया

The Indian contingent at the World Archery Youth Championships in Wroclaw has made us proud by winning 15 medals including 8 Golds. Congrats to our team and best wishes for their future endeavours. May this success inspire more youngsters to pursue archery and excel in it. pic.twitter.com/b5E5UdE4zX

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस