कोंकण अभ्यास 2021

आईएनएस ताबर और एचएमएस वेस्‍टमिन्स्टर के बीच कोंकण अभ्यास 2021 इंग्लिश चैनल में 16 अगस्त 2021 को आयोजित किया गया। इस नौसैन्य अभ्यास में दोनों पोतों के सभी हेलीकाप्टरों और फाल्कन इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर विमानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान समन्वित पनडुब्बी रोधी कार्यप्रणालियों, गोलीबारी अभ्यास, संयुक्त समुद्री मानचित्र संकलन, युद्ध विन्यास कौशल और समुद्र में पुनःपूर्ति सहित कई प्रकार के युद्धाभ्यास आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया और जन उत्थान रैली को संबोधित किया

इससे पहले बंदरगाह में आयोजित कई पेशेवर गतिविधियों के साथ-साथ कोंकण अभ्यास 2021 ने आपसी पारस्परिकता को सशक्त किया तथा दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच मित्रता के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने में सहायता की है।

***

एमजी/एएम/एनके/एसएस