न्यूज़ऑनएयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम की वैश्विक रैंकिंग

न्यूज़ऑनएयर रैंकिंग माप में एक आश्‍चर्यजनक बढ़ोत्‍तरी हुई है और विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय आकाशवाणी समाचार 24*7 शो की रैंकिंग भी दर्शाई गई है। मॉर्निंग न्यूज, समाचार प्रभात, सत्य के प्रयोग और आज सवेरे विश्व स्तर पर आकाशवाणी समाचार 24*7 पर प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय रेडियो शो में से कुछ हैं।

दुनिया के शीर्ष देशों (भारत को छोड़कर) की नवीनतम रैंकिंग में, जहां न्यूज़ऑनएयर एप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं, न्यूजीलैंड ने सऊदी अरब को पछाड़ते हुए शीर्ष 10 स्थानों में वापसी की है और वह 10 स्‍थानों पर शीर्ष पर है।

विश्व स्तर पर (भारत को छोड़कर) शीर्ष एआईआर रैंकिंग में बड़े बदलाव आये हैं और एआईआर त्रिशूर तथा एआईआर अनंतपुरी ने पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है, जबकि एआईआर कोडाईकनाल और अस्मिता मुंबई इस सूची से बाहर हैं। एआईआर चेन्नई रेनबो 5वें से 8वें स्थान पर खिसक गया है, जबकि एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो प्रगति करते हुए 5वें स्थान पर आ गया है।

शीर्ष एआईआर स्ट्रीम के लिए देशों (भारत को छोड़कर) की रैंकिंग में, विविध भारती नेशनल, एफएम गोल्ड दिल्ली, एफएम रेनबो दिल्ली, एआईआर कोच्चि और विविध भारती बेंगलुरु न्‍यूजीलैंड में काफी लोकप्रिय है। मध्य-पूर्व के देशों में लोकप्रिय होने के अलावा, एआईआर त्रिशूर के सिंगापुर, हांगकांग और अमरीका में काफी प्रशंसक हैं। विविध भारती नेशनल सभी शीर्ष 10 देशों में सबसे पसंदीदा बना हुआ है।

ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाओं का न्यूज़ऑनएयर एप, प्रसार भारती के आधिकारिक एप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाता है। न्‍यूजआनएयर एप पर ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम के न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर, 85 से अधिक देशों और वैश्वित स्‍तर पर 8000 शहरों में बड़ी संख्या में श्रोता हैं।

भारत के अलावा यह उन शीर्ष देशों की एक झलक है, जहां न्‍यूजऑनएयर एप पर एआईआर लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं और दुनिया के बाकी हिस्सों में नयूजचउएयर एप पर ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम शीर्ष पर है।  इसका देश आधारित आंकड़ा भी प्राप्‍त किया जा सकता है। ये रैंकिंग 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2021 तक के पाक्षिक आंकड़ों पर आधारित हैं।

यह भी पढ़ें :   मुरैना में वृहद कृषि मेला, प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण संपन्न, अंचल के हजारों किसानों ने लिया लाभ

 

न्यूज़ ऑन एयर ग्लोबल टॉप 10 स्ट्रीम्स

रैंक

देश

1

विविध भारती नेशनल

2

एफएम गोल्ड दिल्ली

3

एफएम रैनबो दिल्ली

4

आकाशवाणी मलयालम

5

आकाशवाणी कोच्चि एफएम रैनबो

6

आकाशवाणी त्रिशूर

7

आकाशवाणी तमिल

8

आकाशवाणी चेन्नई रैनबो

9

आकाशवाणी समाचार 24×7

10

आकाशवाणी अनंतपुरी

 

 

न्यूज़ ऑन एयर शीर्ष देश (दुनिया के अन्य देश)

 

रैंक

देश

1

अमरीका

2

ऑस्ट्रेलिया

3

फ़िजी

4

इंग्लैंड

5

कनाडा

6

संयुक्त अरब अमीरात

7

सिंगापुर

8

जर्मनी

9

कुवैत

10

न्‍यूजीलैंड

 

 

न्यूज़ ऑन एयर टॉप 10 एयर स्ट्रीम देशवार (दुनिया के अन्य देश)

 

#

अमरीका

ऑस्ट्रेलिया

फ़िजी

इंग्लैंड

कनाडा

1

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

2

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम गोल्ड दिल्ली

आकाशवाणी पंजाबी

एफएम गोल्ड दिल्ली

3

एफएम रैनबो दिल्ली

एफएम रैनबो दिल्ली

एफएम रैनबो दिल्ली

एफएम गोल्‍ड दिल्ली

आकाशवाणी तमिल

4

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी समाचार 24×7

एफएम रैनबो दिल्ली

एफएम रैनबो दिल्ली

5

आकाशवाणी तमिल

आकाशवाणी हैदराबाद वीबीएस

आकाशवाणी तमिल

आकाशवाणी रागम

6

एफएम रैनबो मुंबई

आकाशवाणी रागम

आकाशवाणी रैनबो चेन्‍नई

आकाशवाणी पंजाबी

7

आकाशवाणी चेन्‍नइ्र रैनबो

आकाशवाणी पंजाबी

रैनबो कन्‍नड़ काम्‍मानबिलू

आकाशवाणी तिरूनेलवेली रैनबो

8

आकाशवाणी मलयालम

अस्‍मिता मुम्‍बई

आकाशवाणी गुजराती

आकाशवाणी समाचार 24×7

9

अस्मिता मुम्‍बई

एफएम रैनबो मुम्‍बई

एफएम रैनबो गोवा

आकाशवाणी मलयालम

10

आकाशवाणी रागम

आकाशवाणी कोच्चि एफएम रैनबो

आकाशवाणी बांग्‍ला

आकाशवाणी कन्‍नड़

 

 

 

#

संयुक्त अरब अमीरात

सिंगापुर

जर्मनी

कुवैत

न्‍यूजीलैंड

1

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

विविध भारती नेशनल

2

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी कोडाइकनाल

आकाशवाणी गुजराती

आकाशवाणी कराइकल

एफएम गोल्ड दिल्ली

3

आकाशवाणी अनंतपुरी

आकाशवाणी रागम

एफएम रैनबो दिल्‍ली

आकाशवाणी कोडाइकनाल

एफएम रैनबो दिलली

4

आकाशवाणी कोडाइकनाल

आकाशवाणी चेन्‍नई रैनबो

एफ एम रैनबो दिल्ली

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी कोच्चि

5

आकाशवाणी त्रिशूर

आकाशवाणी कराईकाल

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी हैदराबाद एफएम रैनबो

यह भी पढ़ें :   ब्रोकर-डीलरों की विश्व बाजार तक पहुंच

विविध भारती बेंगलुरू

6

आकाशवाणी मंजेरी

आकाशवाणी कोयम्बटूर एफएम रैनबो 

एफएम रैनबा मुम्‍बई

आकाशवाणी कोच्चि एफएम रैनबो

7

आकाशवाणी कन्‍नूर

आकाशवाणी तिरूचिल्‍लापल्‍ली एफएम

अस्‍मिता मुम्‍बई

आकाशवाणी समाचार 24×7

8

आकाशवाणी कोच्चि एफएम रैनबो

एफएम रैनबो दिल्‍ली

रैनबो कन्‍नड काम्‍माबिलु

आकाशवाणी कन्नड़

9

आकाशवाणी समाचार 24×7

आकाशवाणी पुद्दुचेरी रैनबो

आकाशवाणी पंजाबी

आकाशवाणी तिरूचिल्‍लापल्‍ली एफएम

10

आकाशवाणी चेन्‍नई रैनबो

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी कश्‍मीरी

आकाशवाणी तिरूपति

 

 

न्यूज़ ऑन एयर स्ट्रीम वार देशों की रैंकिंग (दुनिया के अन्य देश)

 

#

विविध भारती नेशनल

एफएम गोल्ड दिल्ली

एफएम रैनबो दिल्ली

आकाशवाणी मलयालम

आकाशवाणी कोच्चि एफएम रैनबो

1

अमरीका

फि़जी

अमरीका

संयुक्‍त अरब अमीरात

संयुक्‍त अरब अमीरात

2

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया

फ़िजी

अमरीका

अमरीका

3

इंग्‍लैंड

अमरीका

ऑस्ट्रेलिया

सऊदी अरब

ऑस्‍ट्रेलिया

4

कनाडा

कनाडा

कनाडा

कतर

कुवैत

5

फ़िजी

न्यूज़ीलैंड

न्‍यूजीलैंड

कुवैत

बहरीन

6

संयुक्त अरब अमीरात

जापान

जापान

जर्मनी

कतर

7

जर्मनी

इंग्लैंड

इंग्‍लैंड

कनाडा

सऊदी अरब

8

नेपाल

कुक द्वीपसमूह

फिनलैंड

इंग्‍लैंड

ओमान

9

सिंगापुर

फिनलैंड

कुक द्वीपसमूह

ओमान

सिंगापुर

10

पाकिस्‍तान

आयरलैंड

जर्मनी

सिंगापुर

जर्मनी

 

#

आकाशवाणी त्रिशूर

आकाशवाणी तमिल

आकाशवाणी चेन्‍नई रैनबो

आकाशवाणी समाचार 24×7

आकाशवाणी अनंतपुरी

1

संयुक्त अरब अमीरात

कनाड़ा

अमरीका

अमरीका

संयुक्त अरब अमरीरात

2

अमरीका

अमरीका

जापान

ऑस्‍ट्रेलिया

सऊदी अरब

3

बहरीन

इंग्‍लैंड

सिंगापुर

संयुक्‍त अरब अमीरात

बहरीन

4

ओमान

संयुक्‍त अरब अमीरात

इंग्‍लैंड

कनाड़ा

अमरीका

5

संयुक्‍त अरब

मलेशिया

संयुक्‍त अरब अमीरात

इंग्‍लैंड

इंग्‍लैंड

6

कतर

जर्मनी

ऑस्‍ट्रेलिया

नेपाल

कुवैत

7

कुवैत

ऑस्‍ट्रेलिया

मलेशिया

नीदरलैंड

ओमान

8

सिंगापुर

कतर

सउदी अरब

कुवैत

कतर

9

हांगकांग

ओमान

ओमान

भूटान

मलेशिया

10

सिंगापुर

कुवैत

बांग्‍लादेश

ऑस्‍ट्रेलिया

 

वैश्विक स्‍तर पर आकाशवाणी समाचार 24×7 पर सबसे लोकप्रिय न्‍यूज स्‍लॉट्स

 

रैंक

स्‍लॉट

कार्यक्रम

1

सुबह 8 से 9 बजे

समाचार प्रभात एवं प्रात:कालीन समाचार

 

2

 

सुबह 7 से 8 बजे

 

अंग्रेजी, हिन्‍दी, संस्‍कृत समाचार, सत्‍य के प्रयोग, आ सवेरे

 

3

 

रात 8 से 9 बजे

 

समाचार संध्‍या एवं सांय कालीन समाचार

 

4

 

सुबह 9 से 10 बजे

 

उर्दू समाचार, स्‍पॉटलाइट, कोरोना पर विशेष चर्चा

 

5

 

सुबह 10 से 11 बजे

 

अंग्रेजी, हिन्‍दी समाचार, गांधी चर्चा

***.**.*

एमजी/एएम/जेके/एसएस