मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

भारत सरकार के खान मंत्रालय के तहत मिनिरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाते हुए रोटरी क्लब ऑफ नागपुर के सहयोग से हाल ही में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर एमईसीएल के गुरुकुल कॉर्पोरेट ऑफिस में लगाया गया।

 

रक्तदान शिविर का उद्घाटन एमईसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. रंजीत रथ ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. रथ ने विशाल आबादी की पृष्ठभूमि में ऐसे शिविरों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि एमईसीएल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए काम कर रहा है। एमईसीएल के कर्मचारियों/ अधिकारियों ने इस शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एमईसीएल के 50 से अधिक कर्मचारियों ने शिविर में रक्तदान किया। डॉ. रथ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं शिविर को सफल बनाने के लिए लाइफ लाइन ब्लड बैंक के चिकित्सकों एवं रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ।”

यह भी पढ़ें :   आजादी के 75 वर्ष के उत्सव के हिस्से के रूप में डल झील पर 7500 वर्ग फुट का तिरंगा प्रदर्शित किया गया

****

एमजी/एएम/पीके/डीए