अटल पेंशन योजना में कुल नामांकन 3.30 करोड़ के पार

भारत सरकार की गारंटेड पेंशन योजना और पीएफआरडीए द्वारा प्रबंधित अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत, वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 28 लाख से ज्यादा नए खाते खोले गए हैं। 25 अगस्त, 2021 तक एपीवाई के अंतर्गत पंजीकृत सदस्यों की संख्या 3.30 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

 

साल दर साल बैंक श्रेणी वार एपीवाई नामांकनों की संख्या इस प्रकार है :

बैंकों की श्रेणी

31 मार्च, 2016 तक

31 मार्च, 2017 तक

31 मार्च, 2018 तक

31 मार्च, 2019 तक

31 मार्च, 2020 तक

 

31 मार्च, 2021 तक

1 अप्रैल, 2021 से 25 अगस्त, 2021 तक बढ़ोतरी

 

25 अगस्त, 2021 तक

 

 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

1,693,190

3,047,273

6,553,397

10,719,758

1,56,75,442

2,12,52,435

20,74,420

2,33,26,855

 

निजी बैंक

218,086

497,323

873,901

1,145,289

15,62,997

19,86,467

77,875

20,64,342

 

स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक

 

 

 

57372

359761

853914

224705

1078619

 

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

476,373

1,115,257

1,987,176

3,171,152

43,30,190

57,10,770

4,21,104

61,31,874

 

सहकारी बैंक

21,903

33,978

45,621

54,385

70,556

80,073

4,554

84,627

 

डीओपी

75,343

189,998

245,366

270,329

3,02,712

3,32,141

7,774

3,39,915

 

कुल

24,84,895

48,83,829

97,05,461

1,54,18,285

2,23,01,658

3,02,15,800

28,10,432

3,30,26,232

 

 

वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1 लाख से ज्यादा एपीवाई नामांकनों वाले शीर्ष बैंक:

 

क्र. सं.

बैंक का नाम

1 अप्रैल, 2021 से 24 अगस्त, 2021 के बीच पंजीकृत एपीवाई खातों की संख्या

1

भारतीय स्टेट बैंक

7,99,428

2

कैनरा बैंक

2,65,826

3

एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय श्रम, रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने राम की पैड़ी, अयोध्या से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) समारोह का किया नेतृत्व

2,06,643

4

बैंक ऑफ बड़ौदा

2,01,009

5

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

1,74,291

6

बैंक ऑफ इंडिया

1,30,362

7

इंडियन बैंक

1,13,739

8

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

1,04,905

9

पंजाब नेशनल बैंक

1,01,459

 

25 अगस्त, 2021 तक एपीवाई के अंतर्गत 10 लाख से ज्यादा नामांकन वाले शीर्ष राज्य हैं :

 

क्र. सं.

राज्य का नाम

एपीवाई नामांकनों की संख्या

1

उत्तर प्रदेश

49,65,922

2

बिहार

31,31,675

3

पश्चिम बंगाल

26,18,656

4

महाराष्ट्र

25,51,028

5

तमिलनाडु

24,55,438

6

आंध्र प्रदेश

19,80,374

7

कर्नाटक

19,74,610

8

मध्य प्रदेश

19,19,795

9

राजस्थान

16,16,050

10

गुजरात

13,50,864

11

ओडिशा

12,45,837

 

25 अगस्त, 2021 तक एपीवाई के अंतर्गत कुल नामांकनों में से, लगभग 78 प्रतिशत सदस्यों ने 1,000 रुपये की पेंशन योजना ली है, वहीं लगभग 14 प्रतिशत ने 5,000 रुपये की पेंशन योजना ली है। इसके अलावा, लगभग 44 प्रतिशत महिला सदस्य हैं और नामांकन करा रहे लगभग 44 प्रतिशत सदस्य काफी युवा हैं तथा18-25 वर्ष आयु-समूह से संबंधित हैं।

हाल ही में, पीएफआरडीए ने एपीवाई मोबाइल ऐप और उमंग प्लेटफॉर्म पर इसकी उपलब्धता में नई खूबियां जोड़ने जैसी पहल की हैं, एपीवाई एफएक्यू में सुधार, एपीवाई योजना की पहुंच बढ़ाने और एपीवाई के मौजूदा व संभावित सदस्यों के साथ ही एपीवाई सेवा प्रदाताओं के लाभ के लिए 13 क्षेत्रीय भाषाओं में एपीवाई सब्सक्राइबर इन्फोर्मेशन ब्राउशर और एपीवाई सिटीजन चार्टर जारी करने जैसी नई पहल की गई हैं।

शुरुआत के बाद से योजना के अंतर्गत नामांकनों की संख्या में बढ़ोतरी से उत्साहित, पीएफआरडीए एपीवाई कुल नामांकनों को 2021-22 में नई ऊंचाई पर ले जाने और भारत को एक पेंशनभोगी समाज बनाने की दिशा में अंशदान करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विभिन्न एपीवाई अभियानों के आयोजन, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के साथ समन्वय, प्रिंट, सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि में विज्ञापनों के माध्यम से योजना को लोकप्रिय बनाने के प्रयास जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें :   जी20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक

एपीवाई के बारे में

भारत के 18-40 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के किसी भी नागरिक को बैंक या डाक घर शाखा के माध्यम से एपीवाई से जुड़ने का मौका मिलता है, जहां पर उस व्यक्ति का बैंक खाता होना चाहिए। योजना के अंतर्गत, एक सदस्य को 60 वर्ष की उम्र से 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक न्यूनतम गारंटेड पेंशन मिलेगी, जो उसके अंशदान पर निर्भर करती है। यही पेंशन सदस्य के जीवन साथी को मिलेगी और सदस्य व जीवनसाथी दोनों की मृत्यु पर 60 वर्ष की उम्र तक जमा कुल संचित पेंशन की धनराशि का भुगतान नामांकित व्यक्ति को कर दिया जाएगा।

यह योजना 266 पंजीकृत एपीवाई सेवा प्रदाताओं के माध्यम से वितरित की जाती है, जिनमें बैंक और डाक विभाग की विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। यह योजना सिर्फ बचत बैंक खाता रखने वाले आवेदक को उपलब्ध है, इसलिए पीएफआरडीए नियमित रूप से सभी बैंकों को अपने वर्तमान और संभावित ग्राहकों तक पहुंच के लिए योजना के प्रचार की सलाह देता है।

 

****

एमजी/एएम/एमपी/वाईबी