प्रधानमंत्री ने किया 125 रुपये का विशेष स्‍मारक सिक्‍का जारी

प्रधानमंत्री ने किया 125 रुपये का विशेष स्‍मारक सिक्‍का जारी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये मूल्‍य का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि परसों जन्माष्टमी और आज श्रील प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के सुखद संयोग है. ये ऐसा है जैसे साधना का सुख और संतोष एक साथ मिल जाए. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के बीच यह अवसर आया है.

यह भी पढ़ें :   प्रदेशवासियों को निरोगी रखने के लिए हो रहा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन -चिकित्सा मंत्री चिकित्सा मंत्री ने किया ‘मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य‘ शिविरों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रभुपाद स्वामी एक अलौकिक कृष्णभक्त तो थे ही, साथ ही वे एक महान भारत भक्त भी थे. उन्होंने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में संघर्ष किया था. उन्होंने असहयोग आंदोलन के समर्थन में स्कॉटिश कॉलेज से अपना डिप्लोमा तक लेने से मना कर दिया था.