कोयला मंत्रालय ने कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए रोड मैप तैयार करने के लिए टास्क फोर्स और विशेषज्ञ समिति का गठन किया

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की थी। इलेक्ट्रोलिसिस के माध्यम से प्राकृतिक गैस (ग्रे हाइड्रोजन) और नवीकरणीय ऊर्जा (ग्रीन हाइड्रोजन) के अलावा कोयला हाइड्रोजन बनाने (ब्राउन हाइड्रोजन) के महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक है। अक्षय ऊर्जा (ग्रीन हाइड्रोजन) के मामले में अधिशेष सौर ऊर्जा का उपयोग पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में इलेक्ट्रोलाइज करने के लिए किया जाता है। हाइड्रोजन (वाहनों में ईंधन के रूप में) के साथ तरल ईंधन को प्रतिस्थापित करने, अधिशेष नवीकरणीय ऊर्जा को हाइड्रोजन के रूप में भंडारण (क्योंकि बिजली को लागत प्रभावी मूल्य पर संग्रहीत नहीं किया जा सकता है), और उत्सर्जन में कमी लाने पर वैश्विक जोर है।

हाइड्रोजन बनाने (ब्राउन हाइड्रोजन) के महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक कोयला है।

हालांकि, कोयले को कहीं भी इस भय से प्रोत्साहित नहीं किया गया है क्योंकि यह डर रहा है कि कोयले के माध्यम से हाइड्रोजन निकालते समय (कोयले में नमी से) कार्बन उत्सर्जन हो सकता है। भारत में उत्पादित लगभग 100 प्रतिशत हाइड्रोजन प्राकृतिक गैस के माध्यम से होता है।

विश्व स्तर पर, 73 मीट्रिक टन हाइड्रोजन का उपयोग रिफाइनिंग, अमोनिया बनाने और अन्य शुद्ध उपयोग के लिए किया जाता है और लगभग 42 मीट्रिक टन मेथनॉल, स्टील बनाने और अन्य मिश्रित उपयोगों के लिए उपयोग किया जाता है। कोयले से उत्पादित हाइड्रोजन की लागत क्रमशः इलेक्ट्रोलिसिस और प्राकृतिक गैस के माध्यम से हाइड्रोजन उत्पादन की तुलना में आयात के लिए सस्ती और कम संवेदनशील हो सकती है।

कोयले से हाइड्रोजन के उत्पादन में ज्यादा उत्सर्जन के मामले में कई चुनौतियां होंगी और कार्बन निकालने, उपयोग और भंडारण (सीसीयूएस) इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हालाँकि, जब कोयले से हाइड्रोजन बनाने की प्रक्रिया के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड बनती हैं तो उन्हें पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ तरीके (सीसीएस और सीसीयूएस) से रोका और संग्रहीत किया जाता है। इस तरीके से भारतीय कोयला भंडार हाइड्रोजन का एक बड़ा स्रोत बन सकता है।

यह भी पढ़ें :   श्री भगवंत खुबा ने देश में उर्वरक की कमी के बारे में अफवाहों का खंडन करने के लिये प्रेस-वार्ता को सम्बोधित किया

स्टील निर्माण में हाइड्रोजन के उपयोग से स्टील के उत्पादन पर बहुत काम किया गया है। हालांकि, हाइड्रोजन के माध्यम से लोहे की कमी एक एंडोथर्मिक यानी ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया है और इसके लिए बहुत अधिक गर्मी की आवश्यकता होगी। कोयला गैसीकरण प्रक्रिया से उत्पन्न होने वाली सिंक गैस में कार्बनऑक्साइड की उपस्थिति के कारण डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन संयंत्रों में यह ऊष्मा उत्पन्न हो सकती है।

इसी दिशा में कोयला मंत्रालय ने आज 2 समितियों का गठन किया है- एक कार्यक्रम की देखरेख के लिए और दूसरी विशेषज्ञों द्वारा मंत्रालय का मार्गदर्शन करने के लिए। इसका उद्देश्य स्वच्छ तरीके से हाइड्रोजन आधारित अर्थव्यवस्था के प्रधानमंत्री के एजेंडे में योगदान देना है।

श्री विनोद कुमार तिवारी, अपर सचिव कोयला की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स में निम्नलिखित सदस्य हैं:

1. श्री आर के मल्होत्रा, महानिदेशक (एफआईपीआई) / पूर्व चेयरमैन; निदेशक (आरएंडडी) आईओसीएल

2. प्रोजेक्ट एडवाइज, एमओसी

3. नवीन और नवीकरणीय मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और इस्पात, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अफसर

4. सीआईएल, एनएलसीआईएल, आईओसीएल, सीएमपीडीआई और सेल के निदेशक स्तर के अफसर

5. निेदेशक (टेक्नॉलजी) एमओसी/सीएम श्री पीयूष कुमार- सदस्य सचिव

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के केवडिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और परेड की सलामी ली

टास्क फोर्स के संदर्भ की व्यापक शर्तें इस प्रकार हैं:

1. प्रत्येक हितधारक मंत्रालय द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका की पहचान

2. हितधारक मंत्रालयों के साथ समन्वय

3. कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन प्राप्त करने की दिशा में गतिविधियों की निगरानी और उपयोग

4. उद्देश्य प्राप्त करने के लिए उप समितियों का गठन

5. कोयला गैसीकरण मिशन और नीति आयोग के साथ समन्वय स्थापित करना

 

इसके अलावा, श्री आर.के. मल्होत्रा, महानिदेशक (एफआईपीआई) / पूर्व अध्यक्ष; निदेशक (आर एंड डी) आईओसीएल में निम्नलिखित सदस्य होंगे:

1. डॉ मुकेश कुमार, निदेशक, भारतीय इस्पात अनुसंधान प्रौद्योगिकी मिशन

2. प्रोफेसर केके पंत, आईआईटी दिल्ली

3. डॉ. अंजान रे,  भारतीय पेट्रोलियम संस्थान सीएसआईआर, देहरादून

4. निदेशक, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड

5. निदेशक (टी) एमओसी/ श्री पीयूष कुमार, सीएम: सदस्य सचिव

विशेषज्ञ समिति के संदर्भ की व्यापक शर्तें इस प्रकार हैं:

1. भारत में विशेषज्ञों की पहचान करना और सदस्यों के रूप में सहयोजित करना

2. हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी में प्रगति की डेस्क आधारित समीक्षा और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी में चल रही अनुसंधान परियोजनाओं की भी समीक्षा करना

3. हाइड्रोजन में विभिन्न राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ समन्वय करना

4. कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन और उपयोग के लिए आर्थिक व्यवहार्यता, पर्यावरणीय स्थिरता और आवश्यक नीति प्रवर्तकों सहित एक रोड मैप तैयार करना

5. कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन और उपयोग के कार्यान्वयन के लिए गतिविधियों की पहचान करना

6. कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन और उपयोग के कार्यान्वयन में टास्क फोर्स की सहायता करना

 

विशेषज्ञ समिति द्वारा तीन महीने में रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है।

 

एमजी/एएम/पीके