विधानसभा के सदस्‍यों द्वारा बिहार विधान परिषद के लिए उपचुनाव

बिहार विधान परिषद में एक आकस्मिक रिक्ति है जिसे विधानसभा के सदस्यों द्वारा भरा जाना है। रिक्ति का विवरण इस प्रकार है :-

क्र.संख्‍या

सदस्‍य का नाम

निर्वाचन की प्रकृति

रिक्ति की तिथि और कारण

कार्यकाल की समाप्ति  

1.

श्री तनवीर अख़तर

विधानसभा के सदस्‍यों द्वारा

09.05.2021 को मृत्‍यु

21.07.2022

 

2. आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपरोक्त रिक्ति को विधानसभा के सदस्‍यों द्वारा बिहार विधान परिषद के लिए उप-चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः –

यह भी पढ़ें :   निर्वाचन आयोग ने 253 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को निष्क्रिय घोषित किया-उन्हें चुनाव चिन्ह आदेश, 1968 का लाभ उठाने से रोका

 

क्रम संख्या

कार्यक्रम

तिथियां

1.

अधिसूचना जारी

15 सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

2.

नामांकन की अंतिम तिथि

22  सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

3.

नामांकन पत्रों की जांच

23  सितम्‍बर, 2021 (बृहस्‍पतिवार)

4.

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

27  सितम्‍बर, 2021 (सोमवार)

5.

मतदान की तिथि

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार)

6.

मतदान का समय

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने विश्व पर्यटन दिवस पर राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए

09:00 पूर्वाह्न- 04:00 अपराह्न

7.

मतगणना

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार) 05:00 अपराह्न

8.

तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न होगा

06 अक्‍टूबर, 2021 (बुधवार)

 

 

4. बिहार के मुख्य सचिव को उपर्युक्‍त चुनाव कराने के लिए प्रबंध करते समय कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य के एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया जा रहा है।

*****

एमजी/एएम/एसकेएस/जीआरएस