‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और इंजीनियर्स दिवस मनाने के लिए टेक क्वेस्ट क्विज का आयोजन किया गया

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और डॉ. एम. विश्वेश्वरैया का 162वां जन्म दिन मनाने के क्रम में, सेल-भिलाई स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग द्वारा एचआरडीसी में ‘टेक क्वेस्ट 1.0’ नाम से एक विशेष क्विज का आयोजन किया गया था। प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग को समर्पित इस ऑडियो-विजुअल क्विज के लिखित पात्रता के चरण में 30 दो सदस्यीय टीम भाग ले रही थीं, जिनमें से छह टीम फाइनल तक पहुंची।

यह भी पढ़ें :   सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को दिया बडा झटका, लेवल वन मे सिर्फ शामिल होगे बीएसटीसी अभियार्थी।

यह क्विज ईडी (पीएंडए) श्री एसके दुबे के दिलचस्प तरीके से प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर ज्ञान साझा करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए व्यक्त किए गए विचार की परिणति थी।

 

*****

एमजी/एएम/एके/सीएस