कोचीन पोर्ट ट्रस्ट में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

कोचीन पोर्ट ट्रस्ट में सभी विभागों को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा 2021 का शुभारंभ किया गया। श्रमदान सफाई गतिविधियां भी बंदरगाह क्षेत्रों में शुरू कर दी गई हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में पत्तन क्षेत्र के भीतर कार्यस्थलों, कार्यालय परिसरों, शिल्प कार्यों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई करना शामिल है।

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 567 वां दिन

 

 

इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। केन्द्रीय विद्यालय पोर्ट ट्रस्ट के छात्रों के लिए लघु फिल्म प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता, कार्यालयों में पहुंचने हेतु ‘दिव्यांगजनों’ की सुगमता तथा कई अन्य जागरूकता कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है। कोविड-19 महामारी का प्रसार रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सुरक्षित दूरी तथा सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए सभी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें :   चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने किया 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास केकड़ी को मिलेगी मातृ एवं शिशु केयर यूनिट की सौगात

 

***

एमजी/एएम/एनके/सीएस