प्रधानमंत्री ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विश्व के अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विश्व के अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति को दिए गए अपने उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“माननीय राष्ट्रपति महोदय, आपके इस अनमोल शुभकामना संदेश के लिए हृदय से आभार।”

माननीय राष्ट्रपति महोदय, आपके इस अनमोल शुभकामना संदेश के लिए हृदय से आभार।@rashtrapatibhvn https://t.co/Esf2aMhwSs

उपराष्ट्रपति को दिए गए अपने उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“विचारशील शुभकामनाओं के लिए उपराष्ट्रपति एम. वैकेया नायडु को धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने दिल्ली क्षेत्र में रसद और सम्बद्ध गतिविधियों को दुरुस्त करने के लिये एनएचएलएमएल के प्रस्ताव पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

Thank you Vice President @MVenkaiahNaidu Garu for the thoughtful wishes. @VPSecretariat https://t.co/3QdyIrXbXH

श्रीलंका के राष्ट्रपति को दिए गए अपने उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति गोटबाया आर को धन्यवाद।”

Thank you President @GotabayaR for the wishes. https://t.co/V7LUsQ6XjP

नेपाल के प्रधानमंत्री को दिए गए अपने उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ पीएम शेर बहादुर देउवा।”

I would like to thank you for your kind greetings, PM @SherBDeuba. https://t.co/VoaWP1GCc8

श्रीलंका के प्रधानमंत्री को दिए गए अपने उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;

यह भी पढ़ें :   भारत और डेनमार्क हरित हाइड्रोजन सहित हरित ईंधनों पर एक साथ काम करने को लेकर सहमत हुए

“शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे मित्र, पीएम राजपक्षे।”

Thank you my friend, PM Rajapaksa, for the wishes. @PresRajapaksa https://t.co/mwgphjpBC7

डोमिनिका के प्रधानमंत्री को दिए गए अपने उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“प्यार भरी शुभकामनाओं के लिए आपका आभारी हूँ, पीएम रूजवेल्ट स्केरिट।”

Grateful to you for the lovely wishes, PM @SkerritR. https://t.co/dx1ClTjcRA

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री को दिए गए अपने उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“धन्यवाद, श्री केपी शर्मा ओली।”

Thank you, Shri @kpsharmaoli. https://t.co/DGvIJ2QhWP

***

एसजी/एएम/एसएस