प्रधानमंत्री की नवरात्रि में मां कूष्मांडा और मां स्कंदमाता से प्रार्थना

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि में भक्तों के लिए मां कूष्मांडा और मां स्कंदमाता के आशीर्वाद की अर्चना की है और देवियों की स्तुति को साझा किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“हम माँ कूष्मांडा से प्रार्थना करते हैं और अपने विभिन्न प्रयासों के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। उन्हें समर्पित एक स्तुति यहाँ प्रस्तुत है।”

यह भी पढ़ें :   राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा:रामदेवरा जा रहे MP के श्रद्धालुओं की जीप को ट्रेलर ने मारी टक्कर; 11 की मौके पर मौत

“नवरात्रि में देवी स्कंदमाता की उपासना की जाती है। मेरी प्रार्थना है कि मां स्कंदमाता अपने भक्तों को सभी कठिनाइयों से पार पाने की शक्ति प्रदान करें।“

We pray to Maa Kushmanda and seek her blessings for our various endeavours. Here is a Stuti dedicated to her. pic.twitter.com/fdC3YA9fto

नवरात्रि में देवी स्कंदमाता की उपासना की जाती है। मेरी प्रार्थना है कि मां स्कंदमाता अपने भक्तों को सभी कठिनाइयों से पार पाने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/gj20Iybo9K

यह भी पढ़ें :   SC का बयान- सरकार की नीति का विरोध करना देशद्रोह नहीं, याची पर ही लगाया जुर्माना

 

****

एमजी/एएम/जेके