प्रधानमंत्री ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने निशानेबाजी की जूनियर विश्‍व चैंपियनशिप में 16 स्‍वर्ण पदकों सहित 40 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा:

“हमारे निशानेबाजों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन! निशानेबाजी की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत 16 स्वर्ण सहित 40 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा। निशानेबाजी टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यह सफलता कई उभरते निशानेबाजों को प्रेरित  करेगी।”

यह भी पढ़ें :   वैक्सीन नहीं लगाई तो देश में कोरोना की पांचवीं लहर तक आएगी। नरेन्द्र मोदी के पास लीडर बनने का यही मौका है। वो प्रधानमंत्री नहीं, इवेंट मैनेजर है-राहुल गांधी।

Outstanding performance by our shooters! India emerges on top of the medal tally at the Shooting Junior World Championships with 40 medals including 16 Golds. Congratulations to the team and best wishes for the future. This success will inspire several budding shooters. pic.twitter.com/htz9e0SeqG

***

एमजी /एएम / आर /वाईबी