प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि जयंती पर महर्षि वाल्मीकि को नमन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“मैं वाल्मीकि जयंती के विशेष अवसर पर महर्षि वाल्मीकि को नमन करता हूं। हम अपने समृद्ध अतीत और गौरवशाली संस्कृति का विवरण, रचना के माध्यम से प्रस्तुत करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं। सामाजिक सशक्तिकरण पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता है।”

यह भी पढ़ें :   राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन उदयपुर में शुरू

I bow in reverence to Maharishi Valmiki on the special occasion of Valmiki Jayanti. We recall his seminal contributions towards chronicling our rich past and glorious culture. His emphasis on social empowerment keeps inspiring us. pic.twitter.com/Q9NMTEkzwt

 

एमजी/एएम/जेके