रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए हथियारों की खरीद हेतु अमेरिका के साथ 423 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत से एमके 54 टॉरपीडो और एक्सपेंडेबल (शैफ एंड फ्लेयर्स) की खरीद के लिए विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) के तहत दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को अमेरिकी सरकार के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह हथियार पी-8I एयरक्राफ्ट के अंग हैं जिसका उपयोग लंबी दूरी की समुद्री निगरानी, ​​​​पनडुब्बी रोधी युद्ध और सरफेस-रोधी युद्ध (एएसवी) के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का आह्वान किया

****

एमजी/एएम/एबी/सीएस-