रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में स्वर्णिम विजय वर्ष पर भारतीय वायुसेना के सम्मेलन का उद्घाटन किया

प्रमुख बातें:        

· देश के राजनीतिक-सैन्य विमर्श की अनुरूपता ने शोषण और अन्याय को हराकर एक नए राष्ट्र को जन्म दिया

·  युद्ध ने साबित कर दिया कि जहां न्यायपरायणता है, वहां जीत है

·  देश हमेशा अपने युद्ध नायकों के शौर्य और बलिदान का ऋणी रहेगा      

 
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि 1971 का युद्ध इतिहास के उन कुछ युद्धों में से एक था जो न तो जमीन के लिए लड़े गए थे और न ही किसी संसाधन के लिए और न ही किसी प्रकार की शक्ति के लिए लड़े गए थे।  रक्षा मंत्री ने 22 अक्टूबर, 2021 को बेंगलुरु के येलहंका वायु सेना स्टेशन में ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के उपलक्ष्य में भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, “इसके पीछे मुख्य उद्देश्य मानवता और लोकतंत्र की गरिमा की रक्षा करना था।”

कॉन्क्लेव के विषय, ‘एक राष्ट्र का जन्म: राजनीतिक-सैन्य विचारों और लक्ष्यों की एकरूपता’ का उल्लेख करते हुए, श्री राजनाथ सिंह ने इसे सबसे उपयुक्त बताया क्योंकि “यह सेना के तीनों अंगों और सरकार के बीच तालमेल और सहयोग था जिसने इतने बड़े अभियान में हमारे देश की सफलता सुनिश्चित की।”  उन्होंने आगे कहा “हमारे देश के राजनीतिक-सैन्य विमर्श की अनुरूपता ने शोषण और अन्याय को हराकर एशिया में एक नए राष्ट्र को जन्म दिया और एक बार फिर साबित कर दिया कि जहां धर्मसम्मत न्यायपरायणता है, वहां जीत है (यत धर्मस्तो जय:)।”

यह भी पढ़ें :   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएवाई – एनआरएलएम ने ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता की भावना का उत्सव मनाया

उस समय की चुनौतियों पर श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह कहना आसान है कि इस युद्ध में पूर्व और पश्चिम दो मुख्य मोर्चे थे, लेकिन वास्तव में ऐसे कई मोर्चे थे जिनका हमें ध्यान रखना था और  जो राजनीतिक-सैन्य तालमेल के बिना संभव नहीं होता।”  उन्होंने कहा कि देश को पूर्व से आए लाखों शरणार्थियों की देखभाल करनी पड़ी थी, अंतरराष्ट्रीय सीमा या पाकिस्तान द्वारा ‘युद्धविराम रेखा’ (अब नियंत्रण रेखा) पर किसी भी तरह के आक्रामक रवैये की निगरानी करनी पड़ी, उत्तरी क्षेत्र में किसी भी तरह के बाहरी हस्तक्षेप को रोकना था और  शांति, न्याय और मानवता के पक्ष में भारत की विश्वसनीयता बनाए रखनी थी।”

रक्षा मंत्री ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े सैन्य आत्मसमर्पण की ओर भी इशारा किया जिसमें 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया।  “केवल 14 दिनों में, पाकिस्तान ने अपनी सेना का एक तिहाई, अपनी नौसेना का आधा और अपनी वायु सेना का एक चौथाई हिस्सा खो दिया था।  यह युद्ध अनेक मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ।  विद्वानों और इतिहासकारों ने बाद में इसे ‘न्यायोचित युद्ध’ का उत्कृष्ट उदाहरण करार दिया।

बदलते समय में जब सशस्त्र बलों के बीच संयुक्तता और एकीकरण को बढ़ावा देने की बात हो रही है, तो 1971 के युद्ध को शानदार उदाहरण के रूप में उद्धृत करते हुए, श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस युद्ध ने हमें सोच, योजना, प्रशिक्षण और एक साथ लड़ने का महत्व बताया।  युद्ध ने हमारे सशस्त्र बलों की सुगठित टीम के कामकाज, भारत की कूटनीतिक कुशाग्रता और बलों की जरूरतों को पूरा करने में एक उत्तरदायी आधार की भूमिका को भी देखा।  यह सुरक्षा चुनौतियों में ‘समग्र सरकारी दृष्टिकोण’ की आवश्यकता और महत्व को भी दर्शाता है।”  आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला है और रक्षा मंत्रालय को सैन्य मामलों का विभाग प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें :   सरकारी वेंटिलेटरो पर निजी अस्पताल मुफ्त में इलाज क्यों करेंगे ? भरतपुर के मामले को दबाने के लिए राजस्थान भर के वेंटिलेटरो पर आदेश जारी किए।

रक्षा मंत्री ने उन सभी सैनिकों, नाविकों, वायु योद्धाओं और उनके परिवारों की वीरता को सलाम किया, जिन्होंने 1971 के युद्ध में जीत सुनिश्चित की। “यह देश उन वीरों की वीरता और बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा और उनके सपनों को साकार करने की राह में आगे बढ़ता रहेगा।”

इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने 1971 के युद्ध पर फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया ।  इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एमजी/एएम/एबी