कोविड-19 टीकाकरण अपडेट–284वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 103 करोड़ (1,03,48,36,594) के अहम पड़ाव को पार कर लिया। आज सात बजे शाम तक टीके की 51 लाख से अधिक (51,56,054) खुराकें लगाई गईं। आज देर रात अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं।

टीके की खुराकों की समग्र कवरेज आबादी के अलग-अलग प्राथमिक समूहों पर आधारित है, जिसका ब्योरा इस प्रकार हैः

टीके की खुराकों की समग्र कवरेज

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

10378426

दूसरी खुराक

9170709

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

18370032

यह भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर की पूजा

दूसरी खुराक

15789557

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

411037440

दूसरी खुराक

131113078

 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

172926403

दूसरी खुराक

92740536

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

108606993

दूसरी खुराक

64703420

संचयी पहली खुराक लगाई गई

721319294

संचयी दूसरी खुराक लगाई गई

313517300

योग

1034836594

 

टीकाकरण पहल के तहत आज की उपलब्धि आबादी के अलग-अलग प्राथमिक समूहों के आधार पर इस तरह हैः

 

तिथिः 26 अक्टूबर, 2021 (284वां दिन)

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

49

दूसरी खुराक

8552

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने खान मंत्रालय के लिए 88 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

पहली खुराक

225

दूसरी खुराक

26926

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

1454426

दूसरी खुराक

2118832

 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

363318

दूसरी खुराक

658091

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

195412

दूसरी खुराक

330223

1st कुल लगाई गई खुराकें

2013430

2nd कुल लगाई गई खुराकें

3142624

योग

5156054

 

टीकाकरण की पहल देश की आबादी के अत्यंत जोखिम वाले समूहों को कोविड-19 से बचाने का उपाय है, जिसकी उच्चस्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।

****

 

एमजी/एएम/एकेपी