एनबीसीसी और एचएससीएल ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्री को लाभांश चेक सौंपे

एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को कुल 52.24 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है। आज यहां एनबीसीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री पवन कुमार गुप्ता ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को अंतिम लाभांश के रूप में 52.24 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री कामरान रिजवी, एनबीसीसी की निदेशक (वित्त) श्रीमती बलदेव कौर सोखी भी उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें :   दिल्ली कैंट में राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के लिए नया पीएओ परिसर

 

 

 

इसके अलावा हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) ने भी भारत सरकार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4.36 करोड़ रुपये के अपने अंतिम लाभांश (1.68 करोड़ रुपये लाभांश और 2.68 करोड़ रुपये अंतरिम लाभांश के रूप में शामिल) का भुगतान किया। यह एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 20 जनवरी को ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ के राष्ट्रीय शुभारंभ समारोह में मुख्य भाषण देंगे

 

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस