खालिस्तानी संगठन पर नकेल कसने कनाडा पहुंची NIA टीम, विदेशी फंडिंग की होगी जांच

खालिस्तानी संगठन पर नकेल कसने कनाडा पहुंची NIA टीम, विदेशी फंडिंग की होगी जांच

खालिस्तानी संगठनों पर नकेल कसने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की एक टीम कनाडा पहुंच गई है. ये टीम सिख फॉर जस्टिस केस की जांच के लिए कनाडा पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक, NIA की 3 सदस्यीय टीम कनाडा में 4 दिन के दौरे पर है. IG स्तर के अधिकारी की अगुवाई में टीम कनाडा गई है.

यह भी पढ़ें :   अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर सलीम खान का बड़ा बयान- अब उन्हें रिटायर्ड हो जाना चाहिए

बता दें कि SFJ समेत दूसरे खालिस्तानी संगठन और उनसे जुड़े NGO की फंडिंग NIA की राडार पर है. NIA ने खालिस्तानी संगठन और इनके द्वारा चलाए जाने वाले, या फंडिंग प्राप्त करने वाले NGO की लिस्ट तैयार की है. अब इनकी जांच के लिए टीम कनाडा गई है.

खालिस्तानी संगठनों के विदेश में इन ताकतों से संबंध हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. SFJ यानि सिख फॉर जस्टिस, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स, खालिस्तान टाइगर फोर्स पर NIA की नजरें हैं, इनपर शिकंजा कसकर इनसे जुड़ी विदेशी फंडिंग को खंगाला जाएगा. इस केस में कनाडा, UK, USA, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी से होने वाली विदेशी फंडिंग को भी खंगाला जाएगा.