प्रधानमंत्री ने यूनेस्को क्रियेटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में श्रीनगर के शामिल होने पर खुशी व्यक्त की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूनेस्को क्रियेटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में अपने शिल्प तथा लोक कला के विशेष उल्लेख के साथ श्रीनगर के शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“अपने शिल्प और लोक कला के विशेष उल्लेख के साथ खूबसूरत श्रीनगर के @UNESCO Creative Cities Network (UCCN) में शामिल होने पर बेहद खुशी हुई। यह श्रीनगर के जीवन्त सांस्कृतिक ताने-बाने की बिलकुल उपयुक्त मान्यता है। जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को बधाईयां।”

यह भी पढ़ें :   रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 28,732 करोड़ रुपये के हथियार खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी

Delighted that beautiful Srinagar joins the @UNESCO Creative Cities Network (UCCN) with a special mention for its craft and folk art. It is a fitting recognition for the vibrant cultural ethos of Srinagar. Congratulations to the people of Jammu and Kashmir.

************

एमजी/एएम/एकेपी