केन्‍द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 12 नवम्‍बर, 2021 को लखनऊ में ‘‘हुनर हाट’’ के 32वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया देश की पारंपरिक कला और शिल्प को ‘‘बढ़ावा देने और संरक्षित’’ करने के लिए 12 नवम्‍बर, 2021 को लखनऊ में ‘‘हुनर हाट’’, ‘‘परफेक्ट प्लेटफॉर्म’’ के 32वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

केन्‍द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लखनऊ के अवध विहार योजना मैदान में “हुनर हाट” स्थल पर आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री श्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, श्री आशुतोष टंडन, श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, श्री बृजेश पाठक, श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राज्य मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह और श्री बलदेव सिंह औलखंड एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहेंगे।

श्री नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नगालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और केरल सहित 30 से अधिक राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक कारीगर और शिल्पकार लकड़ी, पीतल, बांस, कांच, कपड़ा, कागज, मिट्टी आदि से बने अपने स्वदेशी उत्पाद साथ लाए हैं। ‘‘हुनर हाट’’ में देश के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक व्‍यंजन भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें :   2022 के पद्म पुरस्कार विजेताओं ने नई पहल के तहत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली का भ्रमण किया

‘‘हुनर हाट’’ में ‘‘विश्वकर्मा वाटिका’’ के अलावा, ‘‘सर्कस’’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जहां भारतीय सर्कस कलाकार अपने शानदार विविध पारंपरिक मनोरंजक, करतब दिखाएंगे।

अन्नू कपूर, पंकज उधास, कुमार शानू, अलका याज्ञनिक, अल्ताफ राजा, सुरेश वाडेकर, सुदेश भोसले, सदानंद विश्वास (कथक कलाकार), प्रेम भाटिया, विवेक मिश्रा, दिलबाग सिंह, रानी इंद्राणी शिबानी कश्यप, सुगंधा मिश्रा, भूपिंदर सिंह भूप्पी, मोहित खन्ना जैसे प्रसिद्ध कलाकार 12 से 21 नवम्‍बर तक आयोजित होने वाले ‘‘हुनर हाट’’ में प्रतिदिन शाम को विभिन्न सांस्कृतिक व संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

श्री नकवी ने कहा कि पिछले लगभग 6 वर्षों से “हुनर हाट” के माध्यम से 6 लाख 75 हजार से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। ‘‘हुनर हाट’’ वर्चुअल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म http://hunarhaat.org और जीईएमपोर्टल पर भी उपलब्ध है। देश-विदेश के लोग डिजिटल और ऑनलाइन माध्‍यम से भी “हुनर हाट” उत्‍पादों की खरीदारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   खनिज उत्पादन मई, 2022 में 10.9 प्रतिशत बढ़ा

अगला ‘‘हुनर हाट’’ प्रगति मैदान, नई दिल्ली में (14 से 27 नवम्‍बर तक), हैदराबाद में (26 नवम्‍बर से 5 दिसम्‍बर तक), सूरत में (10 से 19 दिसम्‍बर तक), जेएलएन स्‍टेडियम नई दिल्ली में (22 दिसम्‍बर, 2021 से 2 जनवरी 2022 तक) आयोजित किया जाएगा। आने वाले दिनों में ‘‘हुनर हाट’’ का आयोजन मैसूर, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुदुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला और अन्य स्‍थानों पर किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके