प्रधानमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश परब पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश परब के उपलक्ष्य में लोगों को बधाई दी है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश परब के पावन अवसर पर श्री मोदी ने उनके पवित्र विचारों तथा महान आदर्शों को याद किया।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क घटाने और गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है

“श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश परब के पावन अवसर पर, मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों का स्मरण करता हूं। एक सच्चे, संवेदनशील और समावेशी समाज की उनकी दृष्टि से हमें प्रेरणा मिलती है। श्री गुरु नानक देव जी ने दूसरों की सेवा करने पर बल दिया था। इससे भी हमें बहुत प्रेरणा मिलती है।”

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर डोटासरा ने किया अपना दर्द बयां, सीएम गहलोत के सामने अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी।

On the special occasion of the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji, I recall his pious thoughts and noble ideals. His vision of a just, compassionate and inclusive society inspires us. Sri Guru Nanak Dev Ji’s emphasis on serving others is also very motivating.

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस