कोविड-19 टीकाकरण पर नवीनतम जानकारी- 307वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 115 करोड़ (115,14,76,793) के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। आज शाम 7 बजे तक टीके की 65 लाख (65,45,982) से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। दिन की अंतिम रिपोर्ट के देर रात तक पूरा होने के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।

अलग अलग जन प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराकों का कुल कवरेज इस प्रकार है:

टीके की कुल खुराकों का कवरेज

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

10381557

दूसरी खुराक

यह भी पढ़ें :   जयपुर-किशनगढ़ मार्ग को मॉडल मार्ग बनाने के किये जायेंगे प्रयास - परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री - परिवहन भवन में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) परियोजना की समीक्षा बैठक

9378243

अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी

पहली खुराक

18375178

दूसरी खुराक

16267995

18-44 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक

438771108

दूसरी खुराक

183865952

45-59 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक

179789025

दूसरी खुराक

108890358

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

112632875

दूसरी खुराक

73124502

दी गई कुल खुराक

759949743

दी गई कुल दूसरी खुराक

391527050

कुल

1151476793

 

आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जन प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है:

 

तिथि: 18 नवंबर, 2021 (307वां दिन )

स्वास्थ्यकर्मी

पहली खुराक

133

दूसरी खुराक

यह भी पढ़ें :   अप्रैल-जनवरी 2021-22 के दौरान खनिज उत्पादन की संचयी वृद्धि 14.2 प्रतिशत बढ़ी

11327

अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी

पहली खुराक

218

दूसरी खुराक

23077

18-44 आयुवर्ग

पहली खुराक

1423534

दूसरी खुराक

3108334

45-59 आयुवर्ग

पहली खुराक

342277

दूसरी खुराक

939724

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

213034

दूसरी खुराक

484324

दी गई कुल पहली खुराक

1979196

दी गई कुल दूसरी खुराक

4566786

कुल

6545982

 

देश में सबसे असुरक्षित जनसमूहों की कोविड-19 से सुरक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर निरंतर समीक्षा और निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/वीएस/एसएस