केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने सभी नागरिकों को नए भारत को एक मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया

भारत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, देश की स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्षों के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 14 नवंबर से 21 नवंबर, 2021 तक महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की मेजबानी की। इन गतिविधियों का उद्देश्य बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना और इस दिशा में बड़े पैमाने पर समुदाय की सामूहिक विचार प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना था।

एक नए भारत के निर्माण की दृष्टि और मिशन के साथ आगे बढ़ते हुए, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अगले 75 वर्षों के लिए सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने और मजबूत भारत की कल्पना की है जहां आज के बच्चे जो कल के नागरिक होंगे उनका योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, श्रीमती स्मृति इरानी ने एक ट्वीट में बच्चों को अपने राष्ट्र के लिए प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। ट्वीट में, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, “प्रिय #ChildrenOfNewIndia, हमारे राष्ट्र के अगले 75 वर्ष आपके हैं। एक मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में योगदान करने का संकल्प लें। आपके सपने हमारे हैं जिन्हें पूरा करने के लिए हम अपना कर्तव्य निभाना जारी रखेंगे। आओ मिलकर एक नया भारत बनाएं!”

यह भी पढ़ें :   पांच जिलों में ऑक्सीजन प्लांट और अन्य सुविधाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Dear #ChildrenOfNewIndia, Next 75 years of our Nation belong to you. Take a pledge to contribute towards a strong & developed nation. Your dreams are ours to support & help fulfil and we will continue to do our duty. Let’s together build a New India!RegardsA Hopeful Citizen! pic.twitter.com/KB06zPbKJL

हर मुश्किल से हम-तुम साथ लड़ेंनामुमकिन भी मुमकिन कर जाएंअलग-अलग कंकड़ क्यूँ रहेंसाथ मिलके पर्वत बन जाएंतुम उड़ान में जोश भरो तोहम परों का साहस बन जाएं#ChildrenOfNewIndia come together to build a New India of their dreams as aspired by our ancestors. Let’s encourage them! pic.twitter.com/jre2dEdVhf

यह भी पढ़ें :   गृह मंत्रालय ने विशेष अभियान 2.0 सफलतापूर्वक सम्पन्न किया

*****

एमजी/एएम/एमकेएस/डीवी