कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट- 311वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 117 करोड़ (117,54,69,625)के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। आज शाम 7 बजे तक टीके की 63 लाख (63,98,165)से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। दिन की अंतिम रिपोर्ट के देर रात तक आने के साथ दैनिक टीकाकरण के आंकड़े में वृद्धि होने की उम्मीद है।

अलग अलग जन प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का कुल कवरेज इस प्रकार है:

टीके की कुल खुराक का कवरेज

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

10382408

दूसरी खुराक

9415595

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 12वें भारतीय अंगदान दिवस समारोह की अध्यक्षता की

एफएलडब्ल्यू

पहली खुराक

18376342

दूसरी खुराक

16337683

18-44 वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

444503457

दूसरी खुराक

194814430

45-59वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

181233862

दूसरी खुराक

112116621

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

113506839

दूसरी खुराक

74782388

दी गईं कुल पहली खुराक

768002908

दी गईं कुल दूसरी खुराक

407466717

कुल

1175469625

 

आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जन प्राथमिकता समूहों को टीके लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है:

तिथि: 22 नवंबर, 2021 (311वां दिन )

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

114

दूसरी खुराक

7510

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री की परिकल्पना ने स्वदेशी तथा वैश्विक नवोन्मेषी निर्माण प्रद्यौगिकियों को उत्प्रेरित और प्रोत्साहित करने की दिशा में किये जाने वाले गहन विचार-विमर्शों तथा प्रयासों का नेतृत्व कियाः श्री हरदीप एस. पुरी

एफएलडब्ल्यू

पहली खुराक

222

दूसरी खुराक

17549

18-44 वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

1419635

दूसरी खुराक

3103869

45-59वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

341337

दूसरी खुराक

868495

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

209044

दूसरी खुराक

430390

दी गईं कुल पहली खुराक

1970352

दी गईं कुल दूसरी खुराक

4427813

कुल

6398165

 

देश में सबसे असुरक्षित जनसमूहों की कोविड-19 से सुरक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर निरंतर समीक्षा और निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/एके