केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने सेल, एनएमडीसी तथा एमओआईएल के साथ बैठक की, कुछ खदानों के परिचालनगत न होने पर चिंता जताई

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज यहां एक बैठक की, जिसमें स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) के सीएमडी, मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) के सीएमडी तथा इस्पात मंत्रालय और खान मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निम्नलिखित दो मुद्वों पर चर्चा की गई:

1. सेल द्वारा लौह अयस्क की बिक्री की स्थिति

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें नमन किया

2. इस्पात पीएसयू के गैर- कार्यरत पट्टों/खदानों की स्थिति

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कुछ खदानों के परिचालनगत न होने पर चिंता जताई और संबंधित सीपीएसई को इन गैर- कार्यरत पट्टों/खदानों में खनन परिचालन आरंभ करने के लिए रोडमैप को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। एसएचएम ने निर्देश दिया कि सीपीएसई को सरकारी दिशा-निर्देशों की वर्तमान संरचना के भीतर आवश्यक नियामकीय अनुपालनों में तेजी लानी चाहिए, जिससे कि पट्टों/खानों के समाप्त हो जाने से बचा जा सके। सीपीएसई को अति शीघ्रता से एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें :   दूरसंचार विभाग ने कटौती सत्यापन प्रक्रिया के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की

Reviewed the status of non-working mines of @SAILsteel , @nmdclimited & @MOIL_LIMITED Advised them against the idling of national resources and not to be complacent & careless. @PMOIndia @SteelMinIndia pic.twitter.com/0hrW5Opkaa

एमजी/एएम/एसकेजे/वाईबी