मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ने भी अगले आदेश तक मंदिर पूरी तरह बंद रखने की घोषण की

राजस्थान में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ने भी अगले आदेश तक रविवार को मंदिर पूरी तरह बंद रखने की घोषण की है। हालांकि आरती व भोग पहले की तरह जारी रहेंगे। वहीं दर्शनों के टाइम में भी बदलाव किया गया है। ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को मंदिर पूरी तरह बंद रहेगा। सोमवार से शनिवार तक मंदिर खुला रहेगा। इन 6 दिनों में सुबह की आरती 7 बजे शुरू होगी। इसके बाद 8 बजे से दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। शाम को आरती के बाद 7 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही, दोपहर को भोग लगने के दौरान पर्दा लगने की प्रक्रिया भी पहले की तरह जारी रहेगी। ट्रस्ट सचिव ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के पालन व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शनार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही, मास्क, दो गज दूरी व सैनिटाइजर का उपयोग सख्ती के साथ कराया जा रहा है।