प्रधानमंत्री ने 75 लाख सूर्य नमस्कार चैलेंज की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चुस्त-दुरुस्त रहने के महत्त्व पर जोर दिया और 75 लाख सूर्य नमस्कार चैलेंज की प्रशंसा की।

आज भारत के दिग्गज एथलीटों के साथ 75 लाख सूर्य नमस्कार चैलेंज पर भारतीय खेल प्राधिकरण के ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः

 “मौजूदा विश्व महामारी ने चुस्त-दुरुस्त रहने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के महत्त्व की एक बार फिर पुष्टि कर दी है। इस दिशा में यह एक महान प्रयास है।

यह भी पढ़ें :   कोट यार्ड में पटरी से उतरी मालगाड़ी, देर रात की घटना

साथ ही, मैं आप सबसे अपील करता हूं कि सभी कोविड-19 सम्बंधी प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क पहनें और अगर टीका लगवाने के पात्र हैं, तो टीका लगवायें।”

The ongoing global pandemic has reaffirmed the importance of keeping fit and boosting immunity. This is a great effort to do so.At the same time, I again appeal to you all to follow all COVID-19 related protocols, wear masks and get vaccinated if eligible. https://t.co/IOQtMwJT3c

यह भी पढ़ें :   ई-श्रम पोर्टल के शुभारंभ के बाद से अब तक 27 लाख से अधिक असंगठित श्रमिकों ने इस पर अपना पंजीकरण कराया है

****

एमजी/एएम/एकेपी