प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध पुरातत्त्वशास्त्री थिरु आर. नागास्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध पुरातत्त्वशास्त्री थिरु आर. नागास्वामी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति को बहुप्रिय बनाने में उनके योगदान को याद किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

“आने वाली पीढ़ियां तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति को बहुप्रिय बनाने में थिरु आर. नागास्वामी के योगदान को कभी नहीं भूलेंगी। इतिहास, प्राचीन अभिलेखों की विद्या और पुरातत्त्व में उनकी उत्कंठा विलक्षण थी। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति!”

यह भी पढ़ें :   अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही

The coming generations will never forget the contributions of Thiru R. Nagaswamy towards popularising the vibrant culture of Tamil Nadu. His passion towards history, epigraphy and archaeology were noteworthy. Pained by his demise. Condolences to his family and friends. Om Shanti.

தமிழகத்தின் எழுச்சிமிக்க கலாச்சாரத்தை பிரபலப்படுத்துவதில் திரு.ஆர்.நாகசுவாமியின் முன்மாதிரியான பங்களிப்பை வரும் தலைமுறையினர் மறக்க மாட்டார்கள். வரலாறு & தொல்லியல் மீதான அவரது ஆர்வம் குறிப்பிடத்தக்கது.அவரது மறைவால் வேதனை அடைகிறேன்.

यह भी पढ़ें :   डिस्कॉम्स की वीडियो कान्फ्रेंस आयोजित- डिसऑनेस्ट उपभोक्ताओं के प्रति रियायत नही बरतें अभियन्ता - अध्यक्ष, डिस्कॉम

****

एमजे/एएम/एकेपी