सोना-चांदी का दाम फिसला

नई दिल्लीः भारतीय बाजारों में आज सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार यानी 28 जनवरी 2021 को सोने के भाव में 109 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई। वहीं, चांदी के दाम में भी मामूली कमी दर्ज की गई है। आज चांदी में महज 146 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट आई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,292 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 65,177 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज गोल्‍ड के दाम गिरे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को गोल्‍ड का भाव 109 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 48,183 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,292 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज घटकर 1,840.97 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

यह भी पढ़ें :   वृहद पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की वीसी से समीक्षा अधिकारी बकाया कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा कराने में व्यक्तिगत रूचि लेंः अतिरिक्त मुख्य सचिव

चांदी की कीमतों में बृहस्‍पतिवार को मामूली कमी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में महज 146 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट हुई। अब इसके दाम 65,031 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव कल के स्‍तर 25.12 डॉलर प्रति औंस पर ही रहा।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 216.70 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट तपन पटेल के मुताबिक, डॉलर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, न्‍यूयॉर्क का कमोडिटी एक्‍सचेंज लगातार बढ़त बनाए हुए है। इसलिए अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड की कीमतें घट रही हैं। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ रहा है। इसके अलावा अब कोरोना वैक्‍सीन के वितरण और टीकाकरण अभियानों में तेजी का असर भी कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, मौजूदा भाव पर गोल्‍ड में निवेश का अच्‍छा मौका है क्‍योंकि 2021 में कीमती पीली धातु के दाम 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्‍मीद है।