भारत को जल्‍द मिलेगी एक और वैक्सीन, नोवावैक्स के नतीजे सकारात्मक

भारत को जल्‍द मिलेगी एक और वैक्सीन, नोवावैक्स के नतीजे सकारात्मक

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि इस साल, जून के अंत तक कंपनी एक और वैक्सीन कोवोवैक्स को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास वैक्सीन के ट्रायल को शुरू करने के लिए अनुमति खातिर आवेदन किया है. अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारतीय बाजार में इसे लोकल ब्रैंड कोवोवैक्स के नाम से लॉन्च करेगी.

यह भी पढ़ें :   बजट सत्र शुरू होने पर राजस्थान के बेरोजगार विधानसभा का घेराव करेंगे। पेपर लीक करने वालों की संपत्तियों को जब्त और बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों पर रोक के लिए कानून बने।

पूनावाला ने कहा कि नोवावैक्स के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की साझेदारी के तहत वैक्सीन का ट्रायल कराया जाएगा. हालांकि अब तक के प्रकाशित ट्रायल नतीजों में वैक्सीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ शानदार प्रभावी नतीजे दिए हैं.

पूनावाला ने एक ट्वीट करते हुए कहा, कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए नोवावैक्स के साथ हमारी साझेदारी है. नोवावैक्स वैक्सीन ने हाल में प्रकाशित नतीजों में शानदार परिणाम दिए हैं. हमने भारत में ट्रायल के लिए आवेदन किया है. उम्मीद है कि जून 2021 तक कोवोवैक्स को लॉन्च कर देंगे. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आवेदन की जांच कर रहा है. कंपनी का ये ट्रायल ब्रिजिंग ट्रायल होगा, ये ट्रायल एक तरीके से सप्लीमेंट्री ट्रायल होता है, जो नए इलाकों में प्रभाव, सुरक्षा और डोज को लेकर क्लिनिकल डाटा के लिए किए जाते हैं.