ओली ने फिर से छेड़ा ‘असली अयोध्या’ का राग, बोले- नेपाल में शरू हो चुका है राम मंदिर का काम

ओली ने फिर से छेड़ा ‘असली अयोध्या’ का राग, बोले- नेपाल में शरू हो चुका है राम मंदिर का काम

सियासी और कानूनी मोर्चे पर घिरे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इन दिनों हमेशा सूर्खियों में बने रहते हैं. एक बार से उन्होंने राम मंदिर का राग छेड़ा है. ओली ने कहा है कि नेपाल में राम मंदिर बनने का काम शुरू हो गया है. चितवन में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल के बीरगंज में राम मंदिर को लेकर काम शुरू हो गया है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में भी ओली ने राम के जन्मस्थान को लेकर विवाद खड़ा किया था.

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन और ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू इस्पात की खपत बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है, इस्पात मंत्री ने इंडियन स्टील एसोसिएशन के साथ बैठक की

चितवन में ओली ने कहा कि अयोध्यापुरी में राम मंदिर बनाने को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि राम की मूर्ति तैयार हो चुकी है, जबकि सीता की मूर्ती बनने का काम जारी है. ओली ने ये भी कहा कि इस मंदिर में लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी. ओली के मुताबिक अगले साल राम नवमी के दिन भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्यापुरी में एक एक भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :   श्री भजनलाल जाटव ने पीडब्लूड़ी मंत्री का कार्यभार संभाला सड़क कार्यों में गुणवत्ता और पार्दर्शिता पर रहेगा फोकस

ओली ने उम्मीद जताई कि इस राम मंदिर के बाद, चितवन क्षेत्र को एक शानदार पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा. चितवन पूरे विश्व के हिंदुओं, पुरातत्वविदों, मानव सभ्यता और संस्कृति विशेषज्ञों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. बता दें कि नेपाल में संसद भंग करने के बाद देश में नए सिरे से चुनाव कराए जाने की तैयारी चल रही है. ओली की नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी भी दो फाड़ हो चुकी है. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है.