बजट 2021

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया. सरकार की ओर से 64180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है

कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान

◼️ दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण◼️
◼️ जल जीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे।
◼️ पुराने वाहनों के लिए स्क्रेप पॉलिसी आएगी।
◼️अर्बन जन जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा।
◼️कोविड वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ खर्च होंगे।
◼️15 सालो के बाद कॉमर्शियल वाहनों के टेस्ट जरूरी।
◼️ 2 दूसरी कोरोना वेक्सीन जल्दी ही आ रही है।
◼️सभी लोगो को साफ पानी मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य।
◼️स्वास्थ्य का बजट 2.3 लाख करोड़।
◼️ देश मे 7 मेगा टेक्ष्टाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा।
◼️112 जिलों में पोषण अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा।
◼️सभी जिलों में इंटीग्रेटेड लेब का निर्माण किया जाएगा।
◼️17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खुलेंगे। ऑटोमेटेड फिटनेश सेंटर बनाये जाएंगे।
◼️पूंजीगत खर्च 4.39 लाख करोड़।
◼️3500 किमी नए NH का निर्माण किया जाएगा।
◼️देश मे नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे।
◼️बंगाल में कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़। NHAI में विदेशी निवेश लाएंगे।
◼️प्रदूषण से लड़ाई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये।
◼️ 32 एयरपोर्ट का होगा निर्माण। नई राष्ट्रीय रेल योजनाएं बनेगी।
◼️2022 तक 11 हजार किमी सड़क बनवाएंगे।
◼️5 ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य।
◼️ बिजली से चलने वाली ट्रेनें 72% बढ़ाई जाएगी।
◼️ सड़क परिवहन मंत्रालय को 1.18 हजार करोड़।
◼️27 शहरों में मेट्रो रेल का विस्तार होगा