समाचार सुप्रभात 04 फरवरी, 2021 गुरुवार 

समाचार सुप्रभात🗞

04 फरवरी, 2021 गुरुवार
➖➖➖

❇️ मुख्य समाचार

■कृषि कानूनों के विरोध में हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल कई बार स्‍थगित हुई

■राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई

■रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी हथियार प्रणालियों और साजोसामान के डिजाइन तथा निर्माण क्षेत्र में भारत की बढती उपस्थिति पर जोर दिया

■केन्द्र सरकार ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीटर को नोटिस जारी किया, कडी कार्रवाई की चेतावनी

■देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 97.08% हुई; विश्व में सबसे तेजी से 40 लाख कोविड टीके लगाने में भारत सबसे आगे

🇮🇳 राष्ट्रीय

■प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चौरी-चौरा कांड के शताब्‍दी समारोह का उद्घाटन करेंगे

■देशभर में गोवर्धन गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए संयुक्त रूप से एकीकृत वेब पोर्टल शुरू

■भारत, आज हिंद महासागर के तटवर्ती देशों के रक्षा मंत्रियों के सम्‍मेलन का आयोजन करेगा

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री 31 मई, 2022 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे

■पाकिस्तान के विरुद्ध 1971 में जीते गए युद्ध को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाने के क्रम में एक विजय ज्योति कल आदमपुर के वायुसेना अड्डे पर पहुंची

■सरकार लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर विचार कर रही है

🌎अंतरराष्ट्रीय

■म्यांमा की अपदस्थ प्रमुख आंग सान सू ची के खिलाफ अवैध रूप से संचार उपकरण आयात करने का मामला दर्ज

■म्यामां के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की विशेष दूत क्रिस्टीन स्क्रैनर बर्गेन ने वहां फौजी तख्तापलट की निंदा की

🏀खेल जगत

■ ICC ने ऋषभ पंत और दो अन्य खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना

💰राज्य समाचार

■भारत रत्‍न पंडित भीमसेन जोशी की जन्‍मशती के अवसर पर आगामी शनिवार और रविवार को पुणे में अभिवादन नाम के कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें :   स्कूल बैंड ने 25 फरवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर उसकी तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए आज से ही अपनी कला का प्रदर्शन शुरू किया

■जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को रखरखाव और मरम्मत के लिए बृहस्पतिवार को बंद रखने का फैसला

■पश्चिम बंगाल में कक्षा नौ से बारह तक के लिए स्कूलों को 12 फरवरी से खोला जाना है

■महाराष्ट्र में सभी कालेज 15 फरवरी से खुलेंगे

■उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में

💰व्यापार जगत

■मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में सोने में आज बढ़त का रूख

☂️ मौसम

■दिल्‍ली में आज आंधी चल सकती है। तापमान 11 और 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे