लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 11 मार्च को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) के तीसरे संस्करण के समापन समारोह को संबोधित करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला 11 मार्च, 2022 को संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) के तीसरे संस्करण के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर 10 मार्च, 2022 को एनवाईपीएफ 2022 के राष्ट्रीय दौर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। युवा मामले और खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। शीर्ष तीन राष्ट्रीय विजेताओं को भी समापन समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बोलने का अवसर मिलेगा।

The 3rd edition of National Youth Parliament Festival (NYPF) will be held in the Central Hall of Parliament (10th-11th March).Looking forward to inaugurating and interacting with the youth who’ll be taking part in these discussions!Best wishes to the participants! pic.twitter.com/pUq7eynfzd

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य युवाओं की आवाज सुनना है, जो आने वाले वर्षों में सार्वजनिक सेवाओं सहित अलग-अलग करियर अपनाएंगे। एनवाईपीएफ प्रधानमंत्री द्वारा 31 दिसम्‍बर, 2017 को अपने मन की बात कार्यक्रम में दिए गए विचार पर आधारित है। इस विचार से प्रेरणा लेते हुए, एनवाईपीएफ के पहले संस्करण का आयोजन ‘‘बी द वॉयस ऑफ न्‍यू इंडिया एंड फाइंड सॉल्‍यूशन्‍स एंड कंट्रीब्‍यूट टू पॉलिसी’’ शीर्षक के साथ 12 जनवरी से 27 फरवरी, 2019 तक किया गया था। कार्यक्रम में कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री, श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने पंचायती राज संस्थानों में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण की रूपरेखा एवं कार्य योजना पर तीन दिवसीय नेशनल राइट-शॉप का उद्घाटन किया

एनवाईपीएफ का दूसरा संस्करण ‘‘युवा-उत्साह नए भारत का’’ विषय के साथ 23 दिसम्‍बर, 2020 से 12 जनवरी, 2022 तक वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था, जिसे देश भर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 23 लाख से अधिक युवाओं और हितधारकों ने देखा था।

एनवाईपीएफ का तीसरा संस्करण 14 फरवरी, 2022 को जिला स्तर पर वर्चुअल मोड में शुरू किया गया। 23 से 27 फरवरी, 2022 तक देश भर के 2.44 लाख से अधिक युवाओं ने जिला युवा संसदों के बाद राज्य युवा संसदों में भाग लिया। एनवाईपीएफ के तीसरे संस्करण का फाइनल 10 और 11 मार्च, 2022 को संसद भवन के केन्‍द्रीय पक्ष में आयोजित किया जाएगा। राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 87 विजेताओं (62 महिला और 25 पुरुष) को माननीय युवा मामले और खेल मंत्री और माननीय युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में उपस्थित होने का अवसर मिलेगा। राज्य युवा संसद (एसवाईपी) के 29 विजेताओं को 10 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय जूरी के समक्ष बोलने का अवसर मिलेगा जिसमें लोकसभा सांसद श्री भर्तृहरि महताब, डॉ. सत्य पाल सिंह, आईआरएस (सेवानिवृत्त), श्रीमती अनु जे सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार श्री कंचन गुप्ता शामिल हैं। तीन शीर्ष राष्ट्रीय विजेताओं को 11 मार्च 2022 को समापन समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बोलने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें :   महिला स्वयं सहायता समूहों और पतंजलि के उत्पादों की सह-ब्रांडिंग के अवसर तलाशे जाएंगे

***

एमजी/एएम/केपी/वीके