राफेल ने मचाई चीनी कैंप में खलबली

सीमा पर तनाव के बीच एयरफोर्स चीफ ने कहा- राफेल ने मचाई चीनी कैंप में खलबली

चीन से पिछले कई महीनों से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि राफेल की तैनाती से चीनी कैंप में खलबली मच गई है. वायुसेना चीफ ने कहा, पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में विवाद इतना बढ़ गया कि चीन ने सीमा पर जे-20 लड़ाकू विमान तैनात कर दिये थे, लेकिन जब हमने इस क्षेत्र में राफेल की तैनाती की तो वो पीछे हटने को मजबूर हो गए.

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने 17 सांसदों, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री और अधिकारियों के साथ राजस्थान में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा की

सीमा पर चीन और पाकिस्तान से बढ़ते हवाई खतरे के बीच राफेल के बाद भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने देश में ही बने 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजस की खरीद का यह फैसला मील का पत्थर साबित हो सकता है. इतना ही नहीं तेजस चीन और पाकिस्तान के जेएफ-17 लडाकू विमानों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है.