पाकिस्‍तान पर फिर हुआ सर्जिकल स्ट्राइक

पाकिस्‍तान पर फिर हुआ सर्जिकल स्ट्राइक, लेकिन इस बार भारत ने नही किसी और ने किया

पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक पर सबके जुबान पर भारत की वीर जांबाजी का ही नाम आता है. इस बार फिर पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक हुई है, लेकिन इस बार भारत ने नहीं बल्कि ईरान ने पाकिस्तान पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक ईरान ने पाकिस्तान पर हमला कर अपने 2 सैनिकों को छुड़ा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर अपने सैनिकों को छुड़ाया और कई आतंकवादियों को भी मार गिराया. ईरानी मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक ऑपरेशन में पाकिस्तान के कुछ सुरक्षाबलों के मारे जाने की भी खबर है.

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने 15-18 आयुवर्ग के 50 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया

ईरान रेवोल्यूशनरी गार्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ईरान के 2 सैनिकों को मंगलवार रात एक सफल खुफिया ऑपरेशन में मुक्त कर लिया गया. बयान में आगे कहा गया कि 2 साल पहले यानि साल 2018 में पाकिस्तान के जैश अल-अद्ल आतंकवादी ग्रुप ने ईरान के 2 सैनिकों का अपहरण कर लिया था.

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने भुज में लगभग 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए ईरान ने गुप्तचरों और सैन्यकर्मियों की मदद ली और उन आतंकवादियों के बारे में पता लगाया जिन्होंने ईरानी सैनिकों को अपनी गिरफ्त में रखा हुआ था. हालांकि पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्ट्राइक कोई नई बात नहीं है. इससे पहले अमेरिका और भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का खात्मा किया है.