फर्जीवाड़े में पकड़े गए IPS अरविंद सेन की पुलिस को मिली 24 घंटे की रिमांड

फर्जीवाड़े में पकड़े गए IPS अरविंद सेन की पुलिस को मिली 24 घंटे की रिमांड

पशुधन विभाग में फर्जी टेंडर घोटाले के आरोपी भगोड़ा आईपीएस अरविंद सेन यादव आज से 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर है. जबकि लखनऊ पुलिस ने उन्‍हें हजरतगंज थाने की हवालात में बंद कर दिया है और अब पुलिस पशुधन विभाग में हुए फर्जी टेंडर घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ करेगी.

बता दें आईपीएस पर पशुधन विभाग के फर्जी टेंडर घोटाले के मामले में वादी को धमका कर 35 लाख की वसूली का आरोप लगा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अरविन्द सेन फरार चल रहे थे. जबकि पुलिस ने उनके ऊपर पहले 25000 का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद इनाम की राशि बढाकर 50000 कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी वह पकड़ से बाहर थे. हालांकि कुर्की का आदेश होने पर अरविंद सेन ने कोर्ट में सरेंडर किया था.

यह भी पढ़ें :   श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर-कोलकाता के बीच सीधी उड़ान का शुभारंभ किया

इससे पहले सीबीसीआईडी के तत्कालीन एसपी और वर्तमान डीआईजी अरविंद सेन की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. गिरफ्तारी के डर से अरविंद सेन काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने लखनऊ और उनके पैतृक आवास अयोध्या में डुगडुगी पिटवा कर उन्हें फरार घोषित कर दिया है. हालांकि 31 जनवरी को ही निलंबन के दौरान ही सेन रिटायर हो गए हैं.