गृह मंत्रालय ने नेपाल को जोड़ने वाले इंटरनेशनल पुल खोलने की दी इजाजत

गृह मंत्रालय ने नेपाल को जोड़ने वाले इंटरनेशनल पुल खोलने की दी इजाजत

लॉकडाउन के बाद से बंद नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल खुल गए हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पुलों को खोलने की इजाजत दे दी है. इंटरनेशनल पुल बीते साल 22 मार्च से लॉकडाउन के दौरान से ही बंद थे. उत्तराखंड में नेपाल से 275 किलोमीटर की सीमा लगी है. बॉर्डर खुलने से इन इलाकों में बसे लोगों को खासी राहत मिली है.

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : महंगाई के खिलाफ बोलने से डरने वाले मंत्रियों को डोटासरा ने हड़काया।

नेपाल सरकार ने कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल पुलों को खोलने पर परमिशन दे दी थी लेकिन भारत को ओर से कोई फैसला नहीं हुआ था. आखिरकार गृह मंत्रालय ने इस बारे में फैसला ले लिया है. पिथौरागढ़ डीएम विजय जोगदांडे ने बताया कि एसएसबी और स्थानीय प्रशासन को फैसले की जानकारी दे दी गई है. साथ ही कोरोना की एसओपी के पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.