06 फरवरी कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब

भारत और विदेश से सम्बंधित ’06 फरवरी कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’06 February 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

🔸“2020 लोकतंत्र सूचकांक” में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
15वें स्थान
25वें स्थान
45वें स्थान
53वें स्थान✔️

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: 53वें स्थान – “2020 लोकतंत्र सूचकांक” में भारत में 53वें स्थान पर रहा है. लेकिन इस सूची में अपने अधिकतर पड़ोसी देशों से ऊपर है. भारत को साल 2019 में 6.9 अंक मिले थे, जो घटकर 6.61 अंक रह गए हैं.

🔸इनमे से किस शहर के पीजीआई में देश का पहला Amputee क्लीनिक खोला गया है?
दिल्ली
चंडीगढ़✔️
मुंबई
कोलकाता

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: चंडीगढ़ – चंडीगढ़ पीजीआई में हाल ही में देश का पहला Amputee क्लीनिक खोला गया है. इस Amputee क्लीनिक में अपने अंग गवा चुके मरीजों के इलाज के साथ पुनर्वास की भी व्यवस्था की गई है जिससे मरीज को दुर्घटना के बाद सामान्य जीवन जीने में कोई परेशानी न हो.

🔸हाल ही में किसे भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में फिर अध्यक्ष चुना गया है?
संजय कुमार
अजय सिंह✔️
आशीष शेलार
संदीप संदर

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: अजय सिंह – हाल ही में अजय सिंह ने आशीष शेलार को 37-27 मतों से हराकर बीएफआई का चुनाव जीत लिया है वे फिर से भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में अध्यक्ष चुने गए है. इस चुनाव को पिछले वर्ष सितंबर में कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए दो बार स्थगित कर दिया गया था.

🔸निम्न में से किस कंपनी ने हेनरी मोनिज़ को अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है?
फेसबुकइंक✔️
ट्विटरइंक
गूगलइंक
माइक्रोसॉफ्टइंक

यह भी पढ़ें :   आज का राशिफल , जानिए कैसा होगा आपका दिन

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: फेसबुकइंक – फेसबुकइंक कंपनी ने हेनरी मोनिज़ को अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है. वे कंपनी की वैश्विक अनुपालन टीम का नेतृत्व करने, अपने वैश्विक अनुपालन और जोखिम प्रबंधन को बढ़ाने और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक से जुड़ेंगे.

🔸इनमे से किस मंत्रालय ने हाल ही में गोवर्द्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की है?
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
जल शक्ति मंत्रालय✔️
खेल मंत्रालय
रेल मंत्रालय

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: जल शक्ति मंत्रालय – जल शक्ति मंत्रालय ने हाल ही में गोवर्द्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की है. इस योजना का उद्देश्य मवेशियों व जैव कचरे का प्रबंधन करना और किसानों की आय बढ़ाना है. इस गोवर्द्धन योजना को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत प्राथमिकता कार्यक्रम के तौर पर अपनाया गया है.

🔸कोल इंडिया ने कार्बन उर्त्सजन में कमी लाने और परिचालन सुधार के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है?
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज✔️
टाटा कंसलटेंट
रिलायंस इंडस्ट्रीज
वित मंत्रालय

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज – कोल इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में कार्बन उर्त्सजन में कमी लाने, परिचालन दक्षता और लाभ बढ़ाने के उद्देश्य से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता किया है. इस समझोते के तहत ईईएसएल, कोल इंडिया को 460 करोड़ यूनिट ऊर्जा की सालाना खपत में 10 से 15 प्रतिशत की कमी लाने में मदद करेगी.

🔸इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के कौन से खिलाडी बन गए है?
5वें
7वें
9वें✔️
10वें

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: 9वें – इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के 9वें और इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाया है। वे 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है.

यह भी पढ़ें :   मुख्‍य खरीफ फसलों के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी

🔸निम्न में से किस कंपनी ने अमेरिका से ‘कार्बन-न्यूट्रल ऑयल’ की दुनिया की पहली खेप मंगाई है?
टाटा
रिलायंस✔️
गोदरेज
अडाणी

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: रिलायंस – रिलायंस कंपनी ने हाल ही में अमेरिका से ‘कार्बन-न्यूट्रल ऑयल’ की दुनिया की पहली खेप मंगाई है. रिलायंस कंपनी वर्ष, 2035 तक एक शुद्ध शून्य कार्बन कंपनी बनना चाहती है. रिलायंस कंपनी, गुजरात के जामनगर में प्रति वर्ष 68.2 मिलियन टन की क्षमता के साथ विश्व का सबसे बड़ा एकल-स्थान तेल शोधन परिसर संचालित करती है.

🔸सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और किसने नोवावैक्स और एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड के टीकों के लिए दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए समझौता किया है?
विश्व बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
यूनिसेफ✔️
यूनेस्को

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: यूनिसेफ – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और यूनिसेफ ने हाल ही में नोवावैक्स और एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड के टीकों के लिए दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए समझौता किया है. समझोते के तहत टीकों की 1.1 बिलियन खुराक तक लगभग 100 देशों की पहुंच होगी.

🔸भारत और किस देश के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त कार्य समूह की पहली वर्चुअल बैठक हुई है?
मालदीव
सऊदी अरब
जापान
बहरीन✔️

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: बहरीन – भारत और बहरीन के बीच हाल ही में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त कार्य समूह की पहली वर्चुअल बैठक हुई है. जबकि इससे पहले जुलाई 2018 में दोनों देशो के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता हुआ था.