कंगना ने सिख समुदाय से की अपील- आप देश की जान-शान, जोड़ने की बात करें, तोड़ने की नहीं, चक्का जाम में दिखा भिंडरावाला का पोस्टर

कंगना ने सिख समुदाय से की अपील- आप देश की जान-शान, जोड़ने की बात करें, तोड़ने की नहीं, चक्का जाम में दिखा भिंडरावाला का पोस्टर

बॉलीवुड में कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाक बयानबाज़ी के लिए भी जानी जाती हैं. देश के मुद्दों को लेकर वह सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी बातें कह देती हैं, जिस वजह से वह ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ जाती हैं. हालांकि वह इन सब बातों से बिना डरे, अपनी बात सबके सामने रखती रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की क्वीन कंगना देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं और इस वजह से ट्विटर पर उन्हें काफी कुछ सुनाया भी जा रहा है.

यह भी पढ़ें :   'थ्री ऑफ अस', कोंकण क्षेत्र में स्थापित एक रिलेशनशिप ड्रामा है: अविनाश अरुण, निर्देशक

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर आशीष जग्गी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- मेरा सभी राष्ट्रवादी सिख मित्रों से निवेदन है कि आप सभी लोग भारत की जान और शान हैं, कुछ मुट्ठी भर आतंकवादियों को इस गौरवशाली समुदाय की छवि को खराब न करने दें. राजपूतों की तरह ही सिख भी हिंदू योद्धा हैं. बात करो तो जोड़ने की तोड़ने की नहीं दोस्तों.

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 589 वां दिन

वहीं आज किसानों का चक्का जाम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. लेकिन लुधियाना में किसानों के चक्का जाम के दौरान एक ट्रैक्टर पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर के साथ एक ध्वज लगा हुआ दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन में भिंडरावाले की तस्वीर दिखने से पंजाब में माहौल और गर्मा सकता है. वीडियो में जहां एख तरफ लोग गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं कुछ लोगों नारे भी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.