आपदा प्रभावितों की मदद करेंगे किसान

उत्तराखंड के आपदा प्रभावितों की मदद करेंगे किसान, लापता लोगों की कुशलता के लिए की गई प्रार्थना

3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों ने उत्तराखंड में आई आपदा के प्रभावितों की मदद का निर्णय लिया है. वहीं, गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी ने पहाड़ी क्षेत्र व अन्य जगहों से बॉर्डर पर आ रही खाद्य सामग्री को स्टैंड बाई में रखने का फैसला किया है. इसके साथ उत्तराखंड व आसपास जिलों से यूपी गेट पर आंदोलन में शामिल होने आ रहे किसानों को भी फिलहाल रोक दिया गया है. सभी को आपदा प्रभावितों की मदद के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें :   मध्य प्रदेश में लगभग पांच करोड़ लाभार्थियों को पीएमजीकेएवाई योजना का लाभ मिल रहा है: प्रधानमंत्री

उधर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद आंदोलन को मिट्टी से जोड़ने का अभियान तेज हो गया. 3 गांवों से किसान कलश में मिट्टी लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंचे. गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि उत्तराखंड में दैवीय आपदा की घटना ने किसानों को पूरी तरह हिला दिया है. आंदोलन स्थल पर किसान दोपहर बाद इस घटना को लेकर चर्चा करने के दौरान चिंता व्यक्त कर रहे थे. मंच से भी इस आपदा में लापता लोग, महिलाएं व बच्चों की कुशलता के लिए दो मिनट प्रार्थना की गई.