BSF ने जम्मू में घुसपैठिये को किया ढेर, पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर

BSF ने जम्मू में घुसपैठिये को किया ढेर, पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर

सीमा सुरक्षा बल ने आज जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिये को मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब पौने 10 बजे सांबा सेक्टर के चक फकीरा सीमा चौकी सीमा स्तंभ संख्या 64 के निकट हुई.

यह भी पढ़ें :   नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा परिवर्तन में भारत के नेतृत्व की दिशा में "न्यू- फ्रंटियर्स: अक्षय ऊर्जा पर एक कार्यक्रम" का आयोजन किया

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘कई बार चेतावनी देने बावजूद घुसपैठिया सीमा की बाड़ की ओर बढ़ता रहा, जिसके बाद बीएसएफ सैनिकों ने उसपर गोली चला दी. पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव बरामद कर लिया गया है.” अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह अंतराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर लगभग 40 मीटर की दूरी पर है.

यह भी पढ़ें :   श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय स्टार्ट-अप की तकनीक, इनोवेशन और समस्या को हल करने के दृष्टिकोण की वजह से देश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने में मदद मिलेगी

दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी रेंजरों ने गोलीबारी की. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल करोल कृष्ण सीमा चौकी क्षेत्र में रात लगभग दस बजकर 20 मिनट पर सीमापार से गोलीबारी शुरू की गई.