राज्यसभा में PM मोदी ने विपक्ष के हमलों का दिया जवाब

राज्यसभा में PM मोदी ने विपक्ष के हमलों का दिया जवाब- नए FDI व आंदोलनजीवियों से सावधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सदन को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण विश्व में एक नई आशा जगाने वाला और आत्मनिर्भर भारत की राह दिखाने वाला था. इस मौके पर जहां पीएम मोदी ने विपक्ष के हर एक हमले का जवाब दिया वहीं किसान आंदोलन पर भी अपनी बात रखी. सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने बुद्धिजीवी सुना था, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं, ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें :   श्री गहलोत ने केन्द्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र पेट्रोल-डीजल पर लगी एक्साइज ड्यूटी को और कम कर जनता को दें राहत- मुख्यमंत्री

सदन में अपनी बात रखने हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम लोग कुछ शब्दों से काफी परिचित हैं, जैसे श्रमजीवी, बुद्धिजीवी लेकिन पिछले कुछ समय से मैं देख रहा हूं कि देश में एक नई जमात पैदा हो गई है, एक नई बिरादरी पैदा हुई है और ये आंदोलनजीवी है. इस जमात को आप देखेंगे तो वह वकीलों के आंदोलन में भी नजर आएंगे, स्‍टूडेंट के आंदोलन में भी दिखेंगे, मजदूरों के आंदोलन में भी दिखाई देंगे. कभी पर्दे के पीछे तो कभी पर्दे के आगे. ये पूरी टोली है, जो आंदोलन जीवी है.

यह भी पढ़ें :   राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक- बायोमास आधारित विद्युत परियोजनाओं का हो रहा है विकास - मुख्य सचिव

पीएम मोदी ने कहा, ये टोली ऐसी है जो आंदोलन के बगैर जी नहीं सकती हैं और आंदोलन के जरिए जीने के लिए रास्ते खोजते हैं. हमें ऐसे लोगों को पहचानना होगा. ये हर जगह पहुंचकर गुमराह करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये (आंदोलनजीवी) लोग खुद आंदोलन नहीं चला सकते हैं, लेकिन किसी का आंदोलन चल रहा हो तो वहां पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी ही परजीवी हैं, जो हर जगह मिलते हैं.