देश के समर्थन में बोलने वालों का जांच कराएगी

देश के समर्थन में बोलने वालों का जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार

किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में उठी अंतरराष्‍ट्रीय आवाजों के बाद भारतीय सेलिब्रिटीज ने भी इन तथाकथित साजिशन ट्वीट का जमकर जवाब दिया था और अखण्ड भारत के बरकरार का परिचय दिया था. लेकिन अब खबर मिल रही है कि महाराष्‍ट्र की सरकार इन सभी भारतीय सेलिब्रिटीज के ट्वीट को लेकर जांच कराएगी. ऐसे संकेत आज महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिए और अब आदेश भी दे दिया गया है. बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर देशविरोधी बयानबाजी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ताकतों के खिलाफ बोलने वालों में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार, गायिका लता मंगेशकर, कंगना रनौत समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :   हैदराबाद नौकायन सप्ताह के अंतर्गत 35वीं चैम्पियनशिप

किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट के मामले में महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह गंभीर है. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने इंटेलीजेंस एजेंसी को यह जिम्मेदारी दी है. उनका कहना है कि सभी सेलिब्रिटीज के ट्वीट एक समान कैसे हो सकते हैं. इनके ऊपर कोई दबाव था क्या. इसकी जांच होनी चाहिए. महाराष्ट्र सरकार सितारों के ट्वीट की जांच करके इस निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगी क्या इन सितारों ने ट्वीट्स किसी के दबाव में आकर किए थे? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ट्वीट्स की जांच इंटेलिजेंस विभाग करेगा.