उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने का मामला

UP के 3 मंत्री उत्तराखंड रवाना, CM योगी बोले- हर पीड़ित परिवार की करेंगे मदद, CM खट्टर ने दिया ₹11 करोड़

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से भीषण तबाही हुई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार के 3 मंत्रियों को उत्तराखंड भेजने का फैसला लिया है. कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्यमंत्री विजय कश्यप आज उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे. सभी मंत्री हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि सभी मंत्रियों को यूपी के लोगों की मदद का जिम्मा सौंपा गया है. इस आपदा की घड़ी में सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार उत्तराखंड में हुई त्रासदी के हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

यह भी पढ़ें :   निंबाराम पर आरोपों को संघ ने किया खारिज, बयान- आरोप झूठे, ये चरित्र हनन का राजनीतिक प्रयास

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार से समन्यवय करनेके लिए सुरेश राणा के नेतृत्व में श्री धर्म सिंह सैनी और श्री विजय कश्यप की टीम बनाई है. वहीं उत्तराखंड शासन और प्रशासन से समन्वय के लिए एसीएस गृह अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनाई गई है. उधर, सहायता के लिए लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 1070 है. आपदा प्रभावित यूपी के जनपदों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशासन,पुलिस और सिंचाई विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड त्रासदी में मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.