दिल्ली हिंसा मामले में शशि थरूर और 6 पत्रकारों की गिरफ्तारी मामला

दिल्ली हिंसा मामले में शशि थरूर और 6 पत्रकारों की गिरफ्तारी पर SC ने लगाई रोक

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दिल्‍ली में किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर और 6 पत्रकारों को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए इन सभी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब इस मामले में 2 हफ्ते के बाद सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें :   सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव पहल के अंतर्गत 28.02.2022 से 6.03.2022 तक "प्रतिष्ठित सप्ताह" मना रहा है

इस मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे और अन्य पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. इन लोगों पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दिन गलत ट्वीट कर दंगा भड़काने का आरोप है. इन पर देशद्रोह का भी मुकदमा दर्ज हुआ है.