इंग्लैंड ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 227 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. उसने चेन्नई में भारत को सबसे बड़े अंतर से हराने का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. 87 साल पुराना यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था. उसने 1934 में 10 से 14 फरवरी तक खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 202 रन से हराया था.

यह भी पढ़ें :   भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द का 73वें गणतंत्र दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में 5 से 9 फरवरी तक पहला टेस्ट मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 और दूसरी पारी में 178 रन का स्कोर बनाया. भारतीय टीम दोनों ही पारियों में उम्मीद के अनुरूप बैटिंग नहीं कर सकी और 227 रन से मैच हार गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 337 और दूसरी पारी में 192 रन बनाए. इस मैच में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (218) ने बनाया. जैक लीच ने इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट झटके.

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आगाह किया कि पराली जलाने से संबंधित वायु प्रदूषण में अक्टूबर, 2021 की तुलना में अक्टूबर, 2022 में राजस्थान में 160 प्रतिशत और पंजाब में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से 14 मैच जीते हैं और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत जिन 7 मैचों में यहां हारा है, उनमें से 4 में उसके सामने इंग्लैंड की टीम थी. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने भी यहां भारत को 1-1 बार हराया है.