CBI ने पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को घूस लेने के आरोपों से दी क्लीन चिट

CBI ने पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को घूस लेने के आरोपों से दी क्लीन चिट

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को धोखाधड़ी के केस में फंसी फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक से घूस लेने के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. एजेंसी की ओर से राकेश अस्थाना को मिली यह दूसरी क्लीन चिट है. राकेश अस्थाना का कार्यकाल काफी विवादित रहा, जिसके बाद उन्हें 2018 में हटा दिया गया था. वर्तमान में वो सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख हैं. इसके पहले पिछले साल मार्च में उन्हें मीट निर्यातक मोइन कुरैशी से जुड़े एक दूसरे घूसखोरी के मामले में भी क्लीन चिट दिया गया था.

यह भी पढ़ें :   पंचायती राज मंत्री ने सादगी से मनाया जन्मदिन

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते सीबीआई डायरेक्टर के पद से रिटायर होने के पहले आरके शुक्ला ने मध्य जनवरी में राकेश अस्थाना और अन्य को क्लीन चिट देते हुए फाइल पर साइन किए थे. उन्होंने बताया था कि सबूतों के अभाव में, यह जांच टीम, सुपरवाइज़री ऑफिसर और संबधित योग्य अथॉरिटी का यह एकमत था कि केस को बंद कर दिया जाए.