खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे कई बड़े लोग

महाराष्ट्र के नादेंड़ से संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे हिन्दू समाज के कई बड़े लोग

महाराष्ट्र स्थित नांदेड़ में पुलिस ने एक संदिग्ध खालिस्तानी को गिरफ्तार किया है. पंजाब और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पकड़े गए कथित खालिस्तानी की पहचान सरबजीत सिंह किरट के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इसके रडार पर हिंदू समाज के बड़े लोग और कुछ बड़े नेता थे.

यह भी पढ़ें :   न्यूजऑनएआईआर रेडियो लाइव-स्ट्रीम वैश्विक रैंकिंग

पंजाब सीआईडी और नांदेड़ पुलिस ने कथित खालिस्तानी समर्थक को शिकारी घाट बाजार से देर शाम गिरफ्तार किया. दावा किया गया यूरोपीय देश बेल्जियम में किसी शख्स के द्वारा फंडेड खालिस्तान जिंदाबाद नामक संगठन का सदस्य सरबीजत लुधियाना का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार वह खालिस्तान समर्थक 4 अन्य आतंकियों के साथ वह फंडिंग का काम देखता था. कई बार विदेश यात्रा कर चुका सरबजीत कुछ हिन्दूवादी नेताओं की साजिश रच रहा था. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सरबजीत पर अमृतसर में कई मामले दर्ज थे. कुछ महीने पहले ही वह नांदेड़ आ गया था. नांदेड़ में पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इस बात के भी आसार हैं कि सरबजीत को छिपाने वालों की भी गिरफ्तारी जल्द ही होगी. गौरतलब है कि नांदेड़, सिखों का पवित्र धर्मस्थल है. यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.